बांग्लादेश: बांग्लादेश (Bangladesh) में सेना प्रमुख जनरल वकार ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक अंतरिम सरकार की स्थापना होगी। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग पक्षों से बात भी कर ली है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार वह भारत के अगरतला शहर की तरफ रवाना हो गई हैं।
सेना प्रमुख ने देश को संबोधित करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बांग्लादेश में आं*दोलन में जो लोग मा*रे गए हैं, सेना प्रमुख ने उनके लिए न्याय का भरोसा दिलाया है। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश के छात्र पिछले महीने से ही आं*दोलन कर रहे थे। उनकी मांग है कि देश में ऊंचे सरकार पदों पर नौकरी में आरक्षण को समाप्त किया जाए।
यह आं*दोलन काफी हिंसक हो गया था, जिसमें अब तक करीब 300 लोगों की मौ*त हो चुकी है। छात्र बाद में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए थे। शेख हसीना 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं। बांग्लादेश में कुछ प्रद*र्शनकारियों को ढाका में मौजूद प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में घुसते देखा गया है, जबकि हजारों छात्रों ने पीएम आवास पर पत्थर*बाजी भी की है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)