जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सवाई माधोपुर के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर को प्रारम्भ की गई नई योजना है। इसमें पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों एवं सेवाओं को बढ़ाने में शुरू से अब तक समग्र सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से 18 श्रेणिया यथा-सुनार, हथौड़ा एवं औजार निर्माता, हथिया निर्माता, तालासाज, मूर्तिकार (संगतराश), पत्थर तोड़ने वाले, कुम्हार, चर्मकार, मोची, राजमिस्त्री, झाडू, चटाई, टोकरी निर्माता, खिलौना निर्माता, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, नौका निर्माता एवं फिशनेट निर्माता शामिल है।
योजना का उद्देश्य:- कारीगरों एवं शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देना तथा उन्हें योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाना। उनके कौशल को निखारने के लिये कौशल उन्नयन प्रदान कर उनके लिये प्रासंगिक एवं उपयुक्त प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध करवाना। साथ ही उनकी क्षमता, उत्पादनकर्ता एवं उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये बेहतर तथा आधुनिक उपकरणों के लिये सहायता प्रदान करना। इच्छुक लाभार्थियों को मॉर्गेज मुक्त ऋण तक आसान पहुंच प्रदान करना एवं ब्याज छूट प्रदान कर ऋण की लागत को कम करना। इन विश्वकर्मा के डिजिटल सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल लेनदेन के लिये प्रोत्साहन प्रदान करना एवं विकास के नये अवसरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए ब्रांड प्रचार एवं बाजार लिंकेज के लिए मंच प्रदान करना है।
योजना के लाभ:- प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड के माध्यम से विश्वकर्मा के रूप में पहचान। कौशल सत्यापन के बाद बुनियादी प्रशिक्षण साथ ही इच्छुक उम्मीदवार 15 दिन के उन्नत प्रशिक्षण के लिये भी नामांकन कर सकते है। टूलकिट प्रेत्साहन के लिए 15 हजार रूपए का अनुदान मॉर्गेज मुक्त उद्यम विकास ऋण 1 लाख रूपए 18 महीने के पुनर्भगतान के लिए पहली किश्त एवं 2 लाख रूपए, 30 महीने के पुनर्भगतान के लिए दूसरी किश्त।
क्रेडिट कार्ड गारंटी शुल्क भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन। विपणन सहायता राष्ट्रीय विपणन समिति गुणवत्ता प्रमाणन, ब्राडिंग एवं प्रचार जैसी सेवाएं प्रदान करेगी। ई कॉमर्स लिंकेज,व्यापार मेले विज्ञापन, प्रचार एवं अन्य विपणन गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,सवाई माधोपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।