मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया और वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर राकेश राजोरा के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर के नेतृत्व में आज मंगलवार को अवैध बजरी के खनन, परिवहन एवं निर्गमन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध बजरी से भरे हुये जप्त किये है।
जब्त शुदा वाहनों को थाने में खड़ा करवाया गया। इसके बाद मलारना डूंगर पर एमएमआरडी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इस दौरान पुलिस की टीम में राकेश कुमार उप निरीक्षक, प्रकाश चंद सहायक उप निरीक्षक, धर्मेन्द्र सिंह कांस्टेबल एवं कैलाश चंद कांस्टेबल शामिल थे।