बामनवास थाना पुलिस ने कूट रचित दस्तावेजों से प्रकरण दर्ज कराने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित आरोपी मुंशी उर्फ मुंशीशाह पुत्र पीरया उर्फ पीर मोहम्मद निवासी बैरखण्डी, सानू बानो पुत्री मुंशी उर्फ मुंशीशाह निवासी बैरखण्डी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्व धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व तेज कुमार पाठक आरपीएस वृताधिकारी वृत बामनवास के सुपरविजन में जगदीश भारद्वाज उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाटौदा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए गत सोमवार को वांछित आरोपी मुंशी उर्फ मुंशीशाह पुत्र पीरया उर्फ पीर मोहम्मद निवासी बैरखण्डी, सानू बानो पुत्री मुंशी उर्फ मुंशीशाह निवासी बैरखण्डी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों को कोविड-19 जांच के बाद आज जैल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 01-10-2017 को पुलिस थाना बाटोदा पर सानू बानो पुत्री मुंशी, ने अपने ही गांव के सोहिल पुत्र फुरखान व आमीन पुत्र शरीफ के खिलाफ पॉक्सों एक्ट पंजीबद्ध कराया था जिसके अनुसंधान के दौरान परिवादीया व उसके पिता द्वारा सानू बानो का स्कूल रिकार्ड पेश किया गया।
उक्त प्रकरण के विचारण के दौरान विशिष्ट न्यायालय (पॉक्सो कोर्ट) जिला सवाई माधोपुर द्वारा परिवादी पक्ष द्वारा पेश सानू बानो का स्कूल रिकार्ड एसआर रजिस्टर मे कांट-छांट होने के कारण दस्तावेजों की कूटरचना के संबंध मे प्रकरण की परिवादीया सानू बानो व उसके परिजनों एवं स्कूल स्टाफ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए गए। इस कार्रवाई के दौरान जगदीश भारद्वाज उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना बाटोदा ममता शर्मा हैड कांस्टेबल, खुशीराम कांस्टेबल एवं दिनेश कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।