शांति भंग करने के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार
धर्मेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने कन्हैयालाल पुत्र रामफूल चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राकेश यादव उ.नि. थानाधिकारी थाना पीलोदा ने राजेश पुत्र श्रीराम निवासी पीलोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामवीर सिंह हैउ कानि. थाना बाटोदा ने रामस्वरुप मीना पुत्र राजाराम मीना निवासी बाटोदा, मुकेश पुत्र राजाराम मीना निवासी बाटोदा, कमलेश पुत्र हरिचन्द्र निवासी बाटोदा शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हथकड़ शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार
रामवीर सिंह हैड कानि. थाना बाटोदा स.मा. ने रामखिलाडी पुत्र रामजीलाल निवासी काजी कोण्डली नं. 2 पुलिस थाना बाटोदा को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी कच्चा रास्ता ग्राम काजी कोण्डली के सामने हथकड़ शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपी के कब्जे से 5 लीटर हथकड़ देशी शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 69/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना बाटोदा पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात का आरोपी गिरफ्तार
ओमप्रकाश सोलंकी आरपीएस siucaw स.मा. ने बोलताराम पुत्र सुखराम निवासी लोरवाडा थाना सूरवाल को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली स.मा. पर मु.नं. 24/20 धारा 363, 366, 376डी, आईपीसी एवं 5/6, 16/17 पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था।