शांति भंग के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार:-
रामचरण एचसी. थाना बामनवास ने नीरु उर्फ नीरज पुत्र घनश्याम निवासी लिवाली थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हरसुख सिंह एचसी. थाना गंगापुर सिटी ने गोपाल पुत्र गंगाराम निवासी नयापुरा चूली थाना गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तारः-
जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चैधरी आईपीएस के निर्देश में हिमांशु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व किशोरी लाल वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के निकट सुपरवीजन में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान में के तहत थाना उदेई मोड की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दशहरा मैदान से मो. सईद उर्फ कन्नू पुत्र रफीक निवासी दशहरा मैदान गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड के कब्जे से एक देसी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार कर थाना उदेई मोड पर मु.न. 96/2020 दिनांक 11.06.2020 मय धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात् के 4 आरोपी गिरफ्तारः-
रामसिहं उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरवाल ने शहादत पुत्र शाहबुद्दीन निवासी दोबडा कलां थाना सूरवाल को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर मु.न. 66/20 धारा 341, 307 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट दिनांक 11/06/20 में दर्ज किया गया था।
किशोरीलाल आरपीएस वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी ने हरिसिंह व रामसिंह पुत्रान विश्राम निवासी सहजपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर 61/2020 धारा 323, 341, ता.हि. व 3 एस सी एसटी एक्ट में दर्ज किया गया था।
राकेश कुमार राजोरा सीओ ग्रामीण सवाई माधोपुर ने मगरूफ पुत्र अख्तयार खान निवासी खाट खुर्द हाल रेलवे कॉलोनी सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर मु.नं. 72/2020 धारा 498ए, 304बी, 306 ता.हि. दिनांक 11/06/2020 में दर्ज किया गया था।