शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तार:-
नत्थन सिंह हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने इफरोज पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी दोवडा कलां थाना सूरवाल, आसिफ पुत्र गन्नी निवासी शेषा थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।a
जगदीश भरद्वाज थानाधिकारी थाना उदई मोड ने अशोक उर्फ काडू पुत्र विशन लाल निवासी श्यामपुर मोडरी थाना हिण्डोन सिटी सदर जिला करोली को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
धर्मेन्द्र हैड कानि. थाना बामनवास ने उमेश पुत्र इन्द्र राज निवासी सेवा थाना वजीरपुर हाल निवासी प्लैट नं. 202, , वर्धमान अपार्टमेन्ट सिलीको नगर ए.बी. रोड़ राउ इंदौर (एमपी) को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
मुकेश उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने हरिसिंह पुत्र रामचरण निवासी कोठी की ढाणी मच्छीपुरा थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने राकेश पुत्र बृजमोहन निवासी रामपुरा खुर्द थाना लालसोट जिला दौसा को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
4 वारंटी गिरफ्तार:-
पुष्पेन्द्रसिंह हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारण्टी प्रहलाद पुत्र घूडीलाल निवासी उदई कलां थाना सदर गंगापुर सिटी को किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व प्रकरण संख्या 83//17 U/s 420, 323, 341 Ipc में न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी द्वारा गिरफ़्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
रामावतार हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने फरार वारण्टी पिन्टू पुत्र सुसी निवासी महूकलां थाना गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व प्रकरण संख्या 1 प्र.सं. 358/15 सरकार बनाम पिन्टू आमदा जे.एम. कोर्ट बौंली व 2. वारन्ट प्र.सं. 478/15 सरकार बनाम पिन्टू न्यायालय जे.एम. बौंली द्वारा गिरफ़्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
अजीत सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने फरार वारंटी जसराम पुत्र सूरजमल निवासी बसो कलां थाना मलारना डूंगर, मुकेश पुत्र रामसहाय निवासी बसो कलां थाना मलारना डूंगर जिला स.मा. गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व प्र.सं. 69/14 धारा 332,353 आईपीसी व 3 पीडीडीपी एक्ट में न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट खण्डार द्वारा गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया था।