दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तारः-
डॉ. कृष्णा सामरिया ने मुकुटबिहारी उर्फ मुकट पुत्र जुगराज निवासी मेई कलां थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार धनराज थानाधिकारी थाना मलारना डूंगर ने राजेन्द्र योगी पुत्र तुलसीराम निवासी निवाडी थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार प्रेम प्रकाश सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन नेे संजय पुत्र बाबूलाल निवासी श्यामपुरा थाना मलारना डूंगर, धर्मेन्द्र पुत्र रामसहाय निवासी श्यामपुरा थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना मानटाउन पर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था।
शांति भंग करने के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तारः-
कृष्ण अवतार सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने राहुल पुत्र प्रहलाद निवासी शहर सवाई माधोपुर थाना कोतवाली, पवन पुत्र लक्ष्मण दास निवासी शहर थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार केशरलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने मनराज पुत्र रामबिलास निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जीतेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने धर्मसिहं पुत्र भजनलाल निवासी छगड़ा थाना वजीरपुर, कैलाश पुत्र मीठ्या निवासी छगड़ा थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
जीतेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने सतीश पुत्र रामदयाल निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अस्पताल के सामने वजीरपुर में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर आरएनसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया।