शांति भंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
हुकम सिंह हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने मुनीम पुत्र बृजमोहन निवासी जीवद को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दोलत सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना मलारना डूंगर ने मंगलसिंह पुत्र भगवान सिहं निवासी सांगरवासा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 9 आरोपी गिरफ्तारः-
नारायण लाल शर्मा वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर ने रामखिलाडी पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम बनोटा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सुरवाल पर मुकदमा नंबर 170/2021 धारा 306,498ए ता.हि. में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार उदयचन्द उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने पृथ्वीराज पुत्र हरिसेन निवासी त्रिलोक पुरा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मानटाउन पर मुकदमा नंबर 303/2021 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार संतोषी लाल सहायक उपनिरीक्षक थाना उदेई मोड़ ने भीमसिंह पुत्र रामनिवास निवासी परीता थाना कुडगांव जिला करौली हाल निवासी सालेादा हिण्डोन रोड़ पर बांयेंहाथ पर ट्रान्सफार्मर वाली गली गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना उदेई मोड़ पर मुकदमा नंबर 236/2021 धारा 420, 120बी ता. हि. 4/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार भरत सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने मीठालाल उर्फ मीठया पुत्र विनोद निवासी मेई खुर्द को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर मुकदमा नंबर 282/2021 धारा 379 ता.हि. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार बत्तीलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने हंसराज पुत्र धन्नालाल निवासी निमोला थाना खातोली जिला कोटा ग्रामीण, इमामु्द्दीन पुत्र सत्तारशाह निवासी निमोला थाना खातोली जिला कोटा ग्रामीण, सद्दाम हुसैन पुत्र पीर मोहम्मद निवासी गुढादेवजी थाना नैनवा जिला बूंदी, बनवारी माली पुत्र माँगीलाल निवासी निमोला थाना कोटा ग्रामीण जिला, अनवर हुसैन पुत्र हफीज मोहम्मद निवासी गोपाली थाना सोप जिला टोंक को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना रवांजना डूंगर पर मुकदमा नंबर 242/2021 धारा 379 ता.हि. में दर्ज किया गया था।