शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:-
नितेश उर्फ लखन पुत्र शम्भु चौधरी निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर, रामलखन उर्फ लखनलाल जाट पुत्र सांवलिया उर्फ शम्भु निवासी अक्षयगढ़ बहरावण्डा कलां, इन्द्रराज पुत्र हरिशंकर निवासी रैगर मौहल्ला शहर सवाई माधोपुर, धर्मेन्द्र पुत्र मोहन लाल निवासी सुमनपुरा की झोपडी खण्डार एवं लटूर पुत्र कन्हैया निवासी सुमनपुरा की झोपडी खण्डार को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमों व अन्य में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार:-
दिलखुश पुत्र रमेश निवासी डेकवा सवाई माधोपुर एवं रामावतार पुत्र रामप्रसाद निवासी सुन्दरपुर पीलौदा को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
हेमन्त पुत्र मोहनलाल निवासी गौतम कॉलोनी मानटाउन सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथकड़ शराब बेचते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार:-
ओमप्रकाश पुत्र नाथूलाल निवासी ग्राम जौला चौथ का बरवाड़ा एवं बुद्धीप्रकाश पुत्र गिर्राज निवासी ग्राम जौला चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार:-
अमर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी आदर्श नगर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया ।