शांति भंग के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार:-
सुरेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना बाटोदा ने मनोहर सिंह पुत्र रामसहाय निवासी बूचौलाई थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
किरोडी लाल स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने सुरेश पुत्र जयनारायण निवासी मालियों का मोहल्ला बाईपास गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड जिला स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भीम सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने मनोज पुत्र लड्डुराम निवासी लोदीपुरा थाना मानटाउन स.मा., कालुराम पुत्र रामविलास निवासी रामडी थाना मानटाउन स.मा., प्रेमराज पुत्र बिद्रीचन्द मीना निवासी लोदीपुरा थाना मानटाउन स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
छोटेलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने हरीसिंह पुत्र रामचरण कोली निवासी वजीरपुर को सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान कोली मोहल्ला वजीरपुर में सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची व 1780 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा न. 157/20 धारा 13 आरपीजीओ में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
केदार नाथ उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने हबीब खान पुत्र फरियाद खान निवासी दौवडा कला थाना सूरवाल हाल जिन्द बाबा के पास रेल्वे कॉलोनी थाना कोतवाली स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली पर मुकदमा नम्बर 407/19 धारा 420, 406 में दर्ज किया गया।
संजय हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने राजेश पुत्र पृरुषोत्तम शर्मा निवासी 166/200 सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाना मानटाउन पर मुकदमा नम्बर 101/2020 धारा 457, 380 ता0हि0 में दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
मेघराज हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने मोहम्मद ताऱीख पुत्र अब्दुल मजीद, फारुख पुत्र नूरमोहम्मद निवासीयान अंसारी मोहल्ला शहर थाना कोतवाली स.मा. को जुआ खेलते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान हम्माल मोहल्ला में ताशपत्ती खेलते पाये गये जिस पर आरोपियों को मय 52 पत्ते व 2570 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 245/20 धारा 13 आरपीजीयो मे थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।
अवैध हथियार गुप्ती सहित 1 आरोपी गिरफ्तार:-
शम्भू सिंह स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने शाकीर खान पुत्र नन्हे खान मुसलमान निवासी श्यारौली थाना वजीरपुर को अवैध हथियार गुप्ती रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी लोको कॉलोनी गंगापुर सिटी के पास अवैध हथियार गुप्ती ले जाते हुए पाया गया जिसे आरोपी बरामद कर मु.नं. 318/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया था।