जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज रविवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की दिलखुश पुत्र शिवदास निवासी घुडासी थाना कोतवाली, कलाम पुत्र सलाम निवासी छाण थाना खण्डार, अबरार पुत्र फारुक निवासी छाण थाना खण्डार सवाई माधोपुर, हंसराज पुत्र स्व. सोनीराम निवासी नोमण्या कि ढाणी थाना रवांजना डूंगर, पवन कुमार मीना पुत्र हरीलाल निवासी खरेड़ा थाना वजीरपुर, विजय पुत्र रामस्वरूप जैलिया निवासी हम्मीर सर्किल थाना कोतवाली जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी नबाव पुत्र जाखान निवासी पीलवा नदी थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए मुुकेश पुत्र हिरालाल निवासी रजमाना थाना चौथ का बरवाड़ा, विक्रम सिंह पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी कोडिया थाना श्री महावीरजी जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते धीरज पुत्र रामनिवास मीना निवासी रामगढ़ मुराड़ा थाना सदर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर, मनोहर लाल पुत्र रामोतार निवासी बाटोदा को गिरफ्तार किया गया।