जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज सोमवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की हुकमचन्द पुत्र रामबाबू निवासी मैनपुरा सूरवाल, भूपेन्द्र सिंह पुत्र बृजमोहन निवासी धनोली सूरवाल, दिलखुश पुत्र रामरूप निवासी पीलवा नदी, संजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मलारना स्टेशन, भवंरलाल पुत्र कल्याण, मोहनलाल पुत्र कल्याण निवासीयान मीना की ढाणी कुश्तला रवांजना डूंगर, गणेश पुत्र नानगराम निवासी शिव बगीची बौंली, मोहनसिंह पुत्र लादुराम निवासी शिव बगीची बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी ब्रह्म सिंह गुर्जर पुत्र रामराज निवासी गोज्यारी मलारना डूंगर, रामेश्वर पुत्र घमण्डी निवासी झाड़ोदा थाना सपोटरा जिला करौली, धारासिंह पुत्र रामफूल, सत्यनारायण पुत्र रामफूल, हुकमचन्द पुत्र रामफूल, रामफूल पुत्र श्योनारायण निवासीयान जाजेड़ा, बत्तीलाल पुत्र रामेश्वर निवासी देवली थाना बौंली, घनश्याम पुत्र लल्लूराम निवासी बिलोना कलां थाना मण्डावरी जिला दौसा, बसराम पुत्र नादान निवासी खिरनी बौंली, रामजीलाल पुत्र भौरीलाल निवासी खिरनी बौंली, टुण्डा पुत्र श्रील्या उर्फ श्रीलाल निवासी जाहिरा बामनवास को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते रामलखन पुत्र सीताराम निवासी धमूण खुर्द सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते नरेश पुत्र प्रहलाद निवासी बहरावण्डा कलां, घनश्याम पुत्र गोविन्द निवासी बहरावण्डा कलां, राजेश पुत्र रामगोपाल निवासी बहरावण्डा कलां, हल्कू पुत्र मांगीलाल निवासी बहरावण्डा कलां को गिरफ्तार किया गया।