शान्ति भंग के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार:-
रमेश सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने भोमपाल पुत्र ग्यारसीलाल निवासी नया पढाना थाना मानटाउन जिला स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शिवंसिंह हैड कानि. थाना पिलोदा स.मा. ने सुरेश पुत्र नानगा व बनवारी पुत्र नानग्या निवासी जोगियों का पुरा शिवाला थाना पीलोदा को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राजेश कुमार हैड कानि. थाना उदई मोड ने श्रीदास पुत्र रामराज निवासी जोडली थाना सपोटरा, संतोष पुत्र प्यारेलाल निवासी बूकना की डोंगरी थाना सपोटरा, गजेन्द्र सिंह पुत्र रामसहाय निवासी खेडला थाना सपोटरा, राकेश बंसल पुत्र कैलाश निवासी अग्रसेन कोलोनी गंगापुर सिटी थाना उदई मोड, रामवतार पुत्र नरेश कुमार सिंघल निवासी पावटा थाना सलेमपुर जिला दौसा को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन स.मा. ने रामराज मीना पुत्र श्रीचन्द मीना निवासी अजनोटी थाना सूरवाल जिला स.मा., कुलदीप पुत्र हंसराज निवासी आटूण कलां थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
मुरारी लाल स.उ.नि. थाना खण्डार ने नन्दकिशोर पुत्र सूरजमल निवासी बहरावण्डा खुर्द थाना खण्डार जिला स.मा. को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम दोलतपुरा के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 22 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.नं. 62/19 दिनांक 10.03.2019 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट थाना खण्डार दर्ज किया गया ।
शम्भु सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने आकाश पुत्र शिवचरण निवासी बहरावण्डा खुर्द थाना खण्डार जिला स.मा. को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी बहरावण्डा खुर्द के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 20 पव्वे अवैध अग्रेजी व 36 पव्वे अग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.नं. 63/19 दिनांक 10.03.2019 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट थाना खण्डार दर्ज किया गया।