शांति भंग के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार:-
देशराज पुत्र प्रहलाद निवासी भारजा का टापरा रवांजना डूंगर, गजेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कुश्तला रवांजना डूंगर, फौरन्ती पत्नि शिवदयाल मीना निवासी खिदरपुर पीलौदा, अनीता पत्नि जगमोहन मीना निवासी खिदरपुर पीलौदा एवं राज विष्णु पुत्र बच्चू सिंह निवासी बाजोली बहरावण्डा कलां को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमें में 2 आरोपी गिरफ्तार:-
मुशरफ पुत्र जलीस निवासी रसूलपुरा मलारना डूंगर एवं पंकज कुमार पुत्र मानसिंह निवासी इंडियन ऑवर सीज बैंक वाली गली के पास सालोदा मोड़ गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार:
जीतराम पुत्र रामबाबू निवासी रोडकलां करौली को गिरफ्तार किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार:-
भगवती पुत्र रेखाराम, अजय पुत्र सावरिया, राकेश पुत्र लीलाराम एवं जितेन्द्र पुत्र बाबूलाल समस्त निवासियान परीता रोड़ वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।