शांति भंग करने के 4 आरोपी गिरफ्तारः-
भूदेवसिंह हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने रवि पुत्र गंगासहाय निवासी कुण्डेरा थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुष्पेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना बहरावण्डा कलां ने चेतराम पुत्र बलवीर निवासी बहरावण्डा कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार समय सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने रामरुप पुत्र रामदयाल निवासी लूलोज थाना सपोटरा जिला करौली, दिलराज पुत्र अमृत निवासी लूलोज थाना सपोटरा जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 8 आरोपी गिरफ्तारः-
इसी प्रकार गजानन्द शर्मा थानाधिकारी थाना बहरावण्डा कलां ने हंसराज पुत्र रामदयाल, राजेश पुत्र रामदयाल, अशोक पुत्र रामदयाल, दुलारी पत्नी रामदयाल निवासीयान कुरेडी थाना बहरावण्डा कलां सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बहरावण्डा कलां पर प्रकरण संख्या आईपीसी व पीडीपीपी एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार उदयचन्द एसआई आईसी चौकी मित्रपुरा पुलिस थाना बौंली ने राजुलाल मीना पुत्र रामधन मीना निवासी भगवतपुरा कोद्याला की ढाणी पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बौंली पर आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार ममता हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने कुंजीलाल पु्त्र रामस्वरूप निवासी ठीकरिया थाना बामनवास, शिवचरण पुत्र रामखिलाडी निवासी चक बिलोली थाना मलारना डूंगर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बाटोदा पर एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार जोधराज हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने उदय सिंह पुत्र जोरमल निवासी गोठड़ा थाना खण्डार को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।