शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तार
विरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना कोतवाली गंगापुर सिटी ने प्रेमराज पुत्र रामफुल माली निवासी बामनवास पट्टी कलां, मोती सिंह हैड कानि. थाना कोतवाली गंगापुर सिटी रामरूप पुत्र ऋषिराज निवासी मण्डावरा करौली, जगजीवन उर्फ जग्गी मीना निवासी चाबपुरा कुडगांव करौली, घर्मपाल पुत्र हेतराम मीना निवासी रूडी कुडगांव करौली, मोहन सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने विक्की उर्फ औमप्रकाश पुत्र रमेश खटीक निवासी खटीक मोहल्ला खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाते 5 आरोपी गिरफ्तार
विनोद कुमार उ.नि. थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने मनीष पुत्र हेमराज बैरवा निवासी हथडोली, धर्मसिंह पुत्र रामनिवास मीना निवासी बाडोलास, जगदीश भारद्वाज उ.नि. थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने राजेश पुत्र रमेशचन्द बैरवा निवासी सग्रामपुरा, रामकेश पुत्र रामप्रसाद जाति बैरवा निवासी किशनपुरा, महेश्वर लाल स.उ.नि. थाना मानटाउन ने गोवर्धन सिंह पुत्र कान्हाराम गुर्जर निवासी सुरस्या भैरु थाना बनेठा जिला टोंक को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी गिरफ्तार
महेश्वर लाल स.उ.नि. थाना मानटाउन ने राजकमल पुत्र पूरणमल रैगर निवासी शान्ति नगर खेरदा, मुरारीलाल पुत्र विशनलाल कोली निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री, संतोष पासवान पुत्र अर्जुन पासवान निवासी झुग्गी सीमेन्ट फैक्ट्री को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।