रूक्मणी उ.नि. थाना कोतवाली ने साकिर पुत्र सलीम निवासी नीम चौकी शहर स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
प्रहलाद हैड कानि. थाना रवांजना डूंगर ने प्रधानसिंह पुत्र भीमसिंह निवासी माताजी का खेडा थाना बिनाई जिला अजमेर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने ठण्डीराम पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी बोरदा थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फकरूद्दीन हैड कानि. थाना बौंली ने सोन्या पुत्र गोरया निवासी अलूदा थाना बौंली, मनोज पुत्र सोन्या निवासी अलूदा थाना बौंली, सन्तोष पुत्र रामस्वरुप निवासी अलूदा थाना बौंली, भरतलाल पुत्र गोपी निवासी अलूदा थाना बौंली, जयप्रकाश पुत्र रामस्वरुप निवासी अलूदा थाना बौंली, दिनेश पुत्र रामस्वरु निवासी अलूदा थाना बौंली, मनीष पुत्र प्रेमचन्द निवासी पीपलदा थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भरत सिंह स.उ.नि. थाना वजीरपुर ने नीरज पुत्र प्रहलाद महाजन निवासी वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दशरथ सिंह स.उ.नि. थाना बामवास ने अंकित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बामनवास पट्टी कलां, अरुण कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी बामनवास पट्टी कलां सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।