शांति भंग करने के आरोप में 04 आरोपी गिरफ्तारः-
अब्दुल रहमान सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने प्रेमराज पुत्र रामफुल मीना निवासी अंबेडकर कॉलोनी खेरदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार भगवान लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना खण्डार ने गोविन्द पुत्र रामकरण, नागाराम पुत्र छोटया, राजवीर पुत्र धनजी निवासीयान तलावड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 03 आरोपी गिरफ्तारः-
सन्तोषी लाल सहायक उपनिरीक्षक थाना उदेई मोड़ ने दिनेश पुत्र घम्मन निवासी हुडला थाना महुआ जिला दौसा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना उदेई मोड़ पर मुकदमा नंबर 100/21 धारा 379,401 आईपीसी में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार धर्मेन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने तेजराम पुत्र धनराज निवासी बगीना को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा नंबर 118/2021 धारा 279,336,379 आईपीसी 4/21 एमएमडीआर एक्टा में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार गम्भीर सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना उदेई मोड़ ने फिरोज उर्फ शेरू पुत्र साबुददीन निवासी उस्मान कोलोनी गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना उदेई मोड पर मुकदमा नंबर 133/2021 धारा 143,323,341,354ख, 504, 307 ता0हि0 3/25 आम्र्स एक्ट में दर्ज किया गया था।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तारः-
रायसिंह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने रिजवान खान पुत्र शौकत अली निवासी सूरवाल को सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान टोंक बस स्टैन्ड बालाजी कटला बजरिया में सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बाॅलपैन व 1290 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 161/2021 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 04 आरोपी गिरफ्तारः-
बलवीर सिंह हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने निजामुद्दीन पुत्र नजीर मोहम्मद निवासी पाँचोलास, मोहनलाल पुत्र मथूरालाल निवासी बावडी की झुपड्या पोस्ट मोहम्मदपुरा सोप जिला टोंक, विजेन्द्र सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी पीपलवाड़ा, महेन्द्र पुत्र कमलेश बैरवा निवासी पाँचोलास को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियान सार्वजनिक स्थान पीपलवाड़ा हार का रास्ता में ताश के पत्तों पर पैसों का दाब लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 11500 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नंबर 144/2021 धारा 13 आरपीजीओ में थाना रवांजना डूंगर पर दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 01 आरोपी गिरफ्तार:-
वीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने महेन्द्र पुुत्र रामप्रसाद निवासी सुमनपुरा की झौपडी को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सीएचसी बहरावण्डा खुर्द के सामने ट्रैक्टर में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना खण्डार पर मुकदमा नंबर 184/21 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।