शांति भंग करने के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तारः-
हरसुख हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने साबिर हुसैन पुत्र निजामु्द्दीन निवासी कुहू स्कूल के पास नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जरदार खान सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने विजय सक्सेना पुत्र स्व. अवधीश प्रसाद सक्सेना निवासी शास्त्री पार्क के पास नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 11 आरोपी गिरफ्तारः-
धनराज सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने भूरी सिंह उर्फ भूरा पुत्र सत्तू उर्फ सत्यप्रकाश निवासी स्योबा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना गंगापुर सिटी पर मुकदमा नंबर 194/21 धारा 392 ता.हि में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार मोती सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने बीरी सिंह पुत्र करण सिंह निवासी स्योबा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीे के विरूद्ध थाना गंगापुर सिटी पर मुकदमा नंबर 198/21 धारा 143, 323, 341, 452 पचब में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार बत्तीलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने शम्भूदयाल पुत्र बजरंगलाल निवासी मेई खुर्द खण्डार, हेमराज उर्फ राजवीर पुत्र जगदीश गुर्जर मेई खुर्द खण्डार को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना रवांजना डूंगर पर मुकदमा नंबर 88/21 धारा 332, 353, 336, 379 ता.हि. एवं 04/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार गंभीर सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना उदेई मोड़ ने शम्भू पुत्र कालूराम निवासी कुआं गांव बौंली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीेे के विरूद्ध थाना उदेई मोड़ पर मुकदमा नंबर 63/2021 धारा 323, 341, 498, 406 ता.हि. में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार राजूलाल सहायक प्रभारी ने फिरोज खान पुत्र कदीर खान निवासी शेरपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीेे के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा नंबर 237/2021 धारा 376, 379 आईपीसी एवम् 5/6, 11/12 पॉक्सो एक्ट, 67बी आईटी एक्ट एवम् 3-2 (sc/ st) एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार विवेक हरसाना उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने रामस्वरुप सैनी पुत्र रामनाथ निवासी शंकरपुरा थाना इन्द्रगढ बून्दी हाल निवासी आलनपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीेे के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा नंबर 159/2021 धारा 379 व 4/21 एमएमआरडी एक्ट में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार शकील अहमद सीओ एससी/एसटी ने असफाक, सलीम, इरशाद और एक विधि से संघर्षरत बालक निवासीयान मलारना डूंगर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीेेयो के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर मुकदमा नंबर 31/21 धारा 143, 323, 341, 336, 452, 427, 354, 354, 379, 509,506 आईपीसी व 3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(VA) SC/ST ACT में दर्ज किया गया था।