जिले भर से पुलिस ने विभिन्न मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग में जितेन्द्र पुत्र हरि सिंह, शंभू दयाल उर्फ समीर पुत्र रामफुल, रूपनारायण बैरवा पुत्र हंसराज, अजय बैरवा पुत्र रूपचन्द बैरवा, भरतलाल पुत्र रामप्रसाद एवं शराब के नशे में वाहन चलाते मनोज सिंह पुत्र भंवर सिंह, रूकमकेश पुत्र मोतीलाल, हरकेश मीना पुत्र मूलचन्द, गोलू उर्फ सुरेश पुत्र रामचरण एवं अवैध शराब बेचते दामोदर मीना पुत्र जगराम मीना एवं ध्वनि प्रदूषण में मोनू पुत्र रत्तीराम एवं स्थाई वारन्टी में बबलू पुत्र रसीद कुरैशी एवं वारंटी में मोहन सिंह पुत्र सुल्तान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत जिले की अलग – अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पीलौदा थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। पीलौदा थानाधिकारी फत्तेलाल के अनुसार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी के प्रकरण आबकारी अधिकारी सरकार बनाम मोहन सिंह पुत्र सुल्तान निवासी पीलौदा सवाई माधोपुर को गांव बगलाई से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में रामजीलाल हेड कांस्टेबल, सुमित कुमार हेड कांस्टेबल, संग्राम सिंह कांस्टेबल, कालूराम कांस्टेबल, मनीष कांस्टेबल एवं रामेश्वर कांस्टेबल शामिल रहे।
उदेई मोड़ थाना पुलिस ने एक फरार स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया है। उदेई मोड़ थानाधिकारी भरत सिंह के अनुसार स्थाई वारन्टी बबलू पुत्र रसीद कुरैशी निवासी बाबा चाय वाले के पीछे इस्लामपुरा गंगापुर सिटी को दबिश देकर इस्लामपुरा से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान थानाधिकारी भरत सिंह, राजेश खन्ना हेड कांस्टेबल, विजय सिंह कांस्टेबल, सत्यभान सिंह कांस्टेबल एवं अकलेश कांस्टेबल शामिल रहे।
रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। रवांजना डूंगर थानाधिकारी भंवर सिंह के अनुसार जितेन्द्र पुत्र हरि सिंह निवासी खाट कलां सूरवाल एवं शंभू दयाल उर्फ समीर पुत्र रामफुल निवासी भगवानपुरा रवांजना डूंगर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में रवांजना डूंगर थानाधिकारी भंवर सिंह, सहायक उप निरीक्षक पप्पूलाल, शीशराम कांस्टेबल, प्रवीण कांस्टेबल एवं मनोज कांस्टेबल शामिल रहे।
बाटोदा थाना पुलिस ने तेज आवाज में गाना बजाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बाटोदा थानाधिकारी रामकेश मीना के अनुसार पुलिस ने मोनू पुत्र रत्तीराम निवासी बाटोदा को गिरफ्तार कर ध्वनि विस्तारक यंत्र, एक डैक मशीन, एक बैंस मशीन(डीजे
मशीन), तीन बड़े स्पीकर बांक्स, एक मिक्सर मशीन, एक बिजली का बोर्ड, एक जुगाड (किसान बुग्गा) बिना नम्बरी, एक जनरेटर किर्लोस्कर कम्पनी का, कनेक्शन डोरी व माइक सहित एक एंड्राइड फोन जब्त किया है। इस दौरान थानाधिकारी रामकेश मीना, रामस्वरुप एएसआई, कैलाश कांस्टेबल, सोहन कांस्टेबल एवं शिवलाल कांस्टेबल शामिल रहे।
मानटाउन थाना पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं शांति भंग में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मानटाउन थानाधिकरी सुनील कुमार के अनुसार पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते मनोज सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी गणेश नगर बी थाना मानटाउन, रूकमकेश पुत्र मोतीलाल निवासी छारोदा कुण्डेरा, हरकेश मीना पुत्र मूलचन्द निवासी जोला चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक बोलेरो गाड़ी व दो मोटर साइकिल भी जप्त की गई है।
इसी प्रकार हुकम सिंह हेड कांस्टेबल के अनुसार गश्त के दौरान खैरदा में आपस में लड़ाई – झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में रूपनारायण बैरवा पुत्र हंसराज बैरवा निवासी खैरदा एवं अजय बैरवा पुत्र रूपचन्द बैरवा निवासी खैरदा को गिरफ्तार किया गया है।
मलारना डूंगर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार के अनुसार पुलिस ने भरतलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी भाडौती को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजकुमार मीना, सहायक उप निरीक्षक रूपसिंह, बनवारी कांस्टेबल, विमल कुमार थानाधिकारी, फहद अहमद थानाधिकारी एवं राजेश थानाधिकारी शामिल रहे।
खंडार थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खंडार थानाधिकारी महेश सिंह के अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान गोलू उर्फ सुरेश पुत्र रामचरण निवासी आलनपुर गिरफ्तार किया गया है। साथ आरोपी से बोलेरो गाड़ी के कागजात मांगने पर नहीं होने बताया जिस पर वाहन को एमवी एक्ट में जप्त किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में खंडार थानाधिकारी महेश सिंह, अमर चन्द हेड कांस्टेबल, भंवर दुलार कांस्टेबल, शत्रुधन सिंह कांस्टेबल एवं जितेन्द्र सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।
बौंली थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बौंली थानाधिकारी कुसुमलता के अनुसार अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी दामोदर मीना पुत्र जगराम मीना निवासी भारजा मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपी के
कब्जे से अवैध देशी शराब के दो कार्टून में कुल 96 पव्वे तथा चार कार्टून में कुल 48 बीयर की बोतल जप्त की गई है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता, सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह, दीपेन्द्र कांस्टेबल, गंगाराम कांस्टेबल, शंकरलाल कांस्टेबल एवं अशोक कांस्टेबल शामिल रहे।