शांति भंग के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार:-
मदनसिंह हैड कानि. थाना कोतवाली ने अमर चन्द पुत्र नन्दपाल मीना निवासी धमूण खुर्द थाना कोतवाली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सूरजपाल हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने रामेत पुत्र रामकिशोर निवासी रावंल थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हरेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा स.मा. ने भरतसिंह पुत्र गणपत सिंह, श्योजीराम पुत्र रामफूल, कमलेश पुत्र धूलीलाल निवासीयान भैडोला थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भरतसिंह स.उ.नि. थाना वजीरपुर ने नामोनरायण पुत्र बनवारी लाल मीना निवासी खण्डीप, हरीनरायण पुत्र बनवारी मीना निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शिवचरण हैड कानि. थाना पीलोदा ने देवीलाल पुत्र बत्तूलाल मीना निवासी छोटी उदेई थाना पीलोदा जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने सुरजीत पुत्र रामदयाल निवासी मच्छीपुरा थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तारः-
छोटेलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने पवन पुत्र गिर्रिराज महाजन निवासी खण्डीप थाना वजीरपरु सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची व 1180 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर 124/2020 u/s 13 rpgo थाना वजीरपुर स.मा. पर दर्ज किया गया।
शैतान सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना वजीरपुर ने पवन पुत्र गिर्रिराज महाजन निवासी खण्डीप थाना वजीरपुर सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची व 1180 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर 125/2020 u/s 13 rpgo थाना वजीरपुर स.मा. पर दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
बहादुर सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर स.मा. ने बलराम लक्ष्मीनारायण पुत्र छोटया निवासी सलारपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को ध्वनि प्रदूषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मित्तल अस्पताल के सामने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए जा रहा था। जिस पर आरोपी को मय ध्वनि प्रदूषक उपकरण के गिरफ्तार कर थाना सदर गंगापुर पर 156/20 धारा 4/6 RNC ACT दिनांक 24/07/2020 में दर्ज किया गया।