शांति भंग के आरोप में 10 आरोपी गिरफ्तार:-
बृजेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना बौंली सवाई माधोपुर ने मनफूल पुत्र भूरया निवासी गंगवाडा थाना बौंली, देवीलाल पुत्र नानगराम निवासी गंगवाडा थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नन्दराम स.उ.नि. थाना खण्डार ने सूरज पुत्र झनकू निवासी झूले के नीचे सवाई माधोपुर थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हेमेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने आशाराम पुत्र रामधन निवासी लोधा बस्ती मिर्जापुर थाना सदर गंगापुर सिटी, पप्पू पुत्र रामधन निवासी लोधा बस्ती मिर्जापुर थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हरिमोहन स.उ.नि. थाना पीलौदा ने राहुल उर्फ लाला पुत्र रमेश निवासी डिवस्या थाना पीलौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने मुबारिक पुत्र अब्दुल कलीम निवासी मोमीन नगर गंगापुर सिटी, वारिस खान पुत्र समसुददीन निवासी राम रहीम काॅलोनी मस्जिद के पास गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामचरण हैड कानि. थाना बामनवास ने कौशल पुत्र जगनलाल निवासी सिवाला थाना पीलौदा जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ममता हैड कानि. थाना बाटौदा ने राजूलाल पुत्र चिरंजीलाल निवासी मोरपा थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
जीतेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने दर्ज मुकदमात के आरोपी इन्द्रराज उर्फ इन्द्र निवासी हबीबपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर मु.न. 85/2020 धारा 279, 337 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
1 वारंटी गिरफ्तार:-
रामनिवास हैड कानि. थाना बामनवास ने फरार वारंटी कैलाश मीना पुत्र बीरबल निवासी बिन्जारी थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व प्रकरण संख्या 263/19 धारा 138 एनआई एक्ट में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट बामनवास द्वारा गिरफ़्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
हेमेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने सोनू पुत्र बाबुलाल निवासी मिर्जापुर थाना सदर गंगापुर सिटी को सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को ग्राम मिर्जापुर में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व बालपेन तथा 700 रूपये सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 210/2020 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में थाना सदर गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।