शांति भंग करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार:-
हरिमोहन सहायक उप निरीक्षक थाना पीलौदा ने मानसिंह पुत्र सुगन निवासी पीलौदा थाना पीलौदा, राजेश पुत्र श्रीनिवास निवासी सलेमपुर थाना कुडगांव जिला करौली, राजा मीना पुत्र करमार निवासी गढीबांधवा थाना हिण्डौन सदर जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार:-
बत्तीलाल सहायक उप निरीक्षक थाना रावंजन डूंगर ने जुगराज पुत्र हरजी निवासी आछेर थाना रावंजना डूंगर सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
02 वारंटी गिरफ्तार:-
हरसुख हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी सतीश पुत्र परसादी निवासी कोलीपाडा थाना गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रामवीर सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने फरार वारंटी बृजराज उर्फ बज्या पुत्र लड्डुलाल निवासी ईटावा थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तार:-
मीठालाल सहायक उप निरीक्षक थाना मानटाउन ने अमर सिंह पुत्र मुरारीलाल निवासी सूरवाल थाना सूरवाल, रितेश उर्फ नीलेश पुत्र नन्द किशोर निवासी धणौली थाना सूरवाल, रईस उर्फ टोनी पुत्र बदरूददीन निवासी पचीपल्या थाना मानटाउन, शाहरूख उर्फ बब्बू पुत्र गुलशेर निवासी पचीपल्या थाना मानटाउन को दर्ज मुकद्मा में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी गिरफ्तारः-
मदन सिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने धनजी पुत्र चिरंजीलाल निवासी ऐदलपुर थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अतर सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने अदराज पुत्र हरीसिंह गुर्जर निवासी तिगरिया का पुरा थाना श्री महावीरजी, प्रकाश चंद पुत्र सुआलाल बैरवा निवा