शांति भंग करने के आरोप में 07 आरोपी गिरफ्तारः-
भगवानलाल थानाधिकारी थाना खण्डार ने विजेन्द्र पुत्र रामधन निवासी सोठवा जिला श्योपुर, बलराम पुत्र रामवतार निवासी सोठवा जिला श्योपुर, राजवीर पुत्र रमेश निवासी सुई जिला श्योपुर मध्यप्रदेश को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार दीपक शर्मा हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने मानसिंह पुत्र कान्जी निवासी मलारना डूंगर, दिनेश पुत्र जयगोविन्द गुर्जर निवासी मलारना स्टेशन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार राजेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने, मुनेश कुमार मीना पुत्र धर्मपाल निवासी भांवरा बामनवास, रिंकु कुमार मीना पुत्र रामू मीना निवासी झाडौली बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 06 आरोपी गिरफ्तारः-
राजूलाल आरपीएस सीओ सवाई माधोपुर ने हेतराम पुत्र हरमुखा निमाज लालसोट जिला दौसा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर मुकदमा नंबर 12/21 धारा 363,366,366,376डी, 344 आईपीसी एंव 5/6,16/17 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार हनुमान प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने, बलराम पुत्र तुलसीराम उर्फ पप्पू निवासी श्यामपुरा, गोलू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र रामावतार माली निवासी खिलचीपुर, बन्टी उर्फ विकास पुत्र पप्पू उर्फ नाडू निवासी एण्डवा, बुधराज पुत्र बत्तीलाल मीना निवासी एण्डवा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली पर मुकदमा नंबर 181/21 धारा 457,376डी, 506 आईपीसी व 5/6, 11/12 पोक्सो एक्ट व 3(2)(ट।) एससी/एसटी एक्ट व 67 बी आईटी एक्ट में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार सौसाईलाल हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने रवि उर्फ सूरज पुत्र रामकेश निवासी झारेडा सदर हिण्डौन जिला करौली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा नंबर 138/2021 धारा 379 ता.हि. में दर्ज किया गया था।