जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज सोमवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की विरेन्द्र सिंह उर्फ भाया पुत्र राजेन्द्र सिंह, सनी पुत्र अशोक, राहुल पुत्र जसराज, अमोल पुत्र विरेन्द्र, संदीप पुत्र अशोक, करण पुत्र मूलचंद, मनोज पुत्र बृजमोहन, दीपक पुत्र प्रमोद निवासीयान सीमेन्ट फैक्ट्री गौशाली, सावरिया पुत्र गप्पू निवासी पादड़ा थाना खण्डार, धनपाल पुत्र मंगलराम निवासी गोलपुर लाखनपुर थाना मित्रपुरा सवाईमाधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी लखपत पुत्र भरोसीलाल निवासी सोप नादौती जिला करौली, ओमप्रकाश पुत्र सोनीराम बैरवा निवासी जनकपुरी नीमली रोड़ सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया। शराब पीकर वाहन चलाते रामसहाय मीना पुत्र रामस्वरुप मीना निवासी भेडोला चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया।