शांति भंग के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार:-
रामलखन हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने चेतन उर्फ रवि पुत्र कजोड निवासी कोलीपाडा गगांपुर सिटी, राजेश पुत्र नानक कोली निवासी कोलीपाडा थाना गगांपुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
साहब सिंह हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने मयंक पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी बामनवास पट्टीकलां सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अब्दुल रहमान स.उ.नि. थाना बौंली ने कदीर पुत्र जुम्मा खान निवासी बास टोरडा थाना बौंली, फारुक पुत्र रज्जाक निवासी बास टोरडा थाना बौंली, आरिफ पुत्र रज्जाक निवासी बास टोरडा थाना बौंली, मुन्नालाल पुत्र सून्दरलाल धोबी निवासी पीपलदा थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
इकरार अहमद हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने तेजू यादव पुत्र गुलाबचन्द यादव निवासी आईएचएस कॉलोनी बजरिया थाना मानटाउन सवाई माधोपुर को सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी सार्वजनिक स्थान बौंली बस स्टेण्ड के पास बजरिया सवाई माधोपुर में सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बाॅलपैन व 1050 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 219/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तारः-
समय सिंह स.उ.नि. थाना सूरवाल सवाई माधोपुर ने धर्मराज पुत्र राधेश्याम नायक, छीतर पुत्र लालचन्द मोग्या, ठण्डीराम पुत्र लड्डूलाल, मुकेश पुत्र सूरजमल निवासियान सूरवाल जुआ खेलते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी सार्वजनिक स्थान पर ग्राम छापर मे ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर आरोपीयों को मय 52 ताश के पत्ते व 1240 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 169/.20 धारा 13 आरपीजीओ मे थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
नरेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना सूरवाल ने मनसुखा पुत्र लटूर निवासी कीरपुरा थाना सूरवाल को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ग्राम कीरपुरा में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर उससे अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर मुलजिम को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे ग्लोवस ड्राईजिन 180 एमएल अंग्रेजी शराब के जप्त कर मुकदमा नम्बर 171/2020 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।
इसी प्रकार अरविन्द हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने महावीर पुत्र बृजमोहन कीर निवासी कीरपुरा थाना सूरवाल को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ग्राम कीरपुरा में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर उससे अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर मुलजिम को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे ग्लोवस ड्राईजिन 180 एमएल अंग्रेजी शराब के जप्त कर मुकदमा नम्बर 172/2020 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।