शांति भंग करने के आरोप में 11 आरोपी गिरफ्तारः-
हुकम सिहं हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने विष्णु कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी भिनौरा, किशन सिंह पुत्र श्रीनारायण निवासी भिनौरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार भरतसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने रघुवीर पुत्र रामदयाल निवासी खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मोतीसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने भंवर सिंह पुत्र चन्दर लाल मीना निवासी टोकसी, राधामोहन पुत्र भंवर सिंह निवासी टोकसी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सरदार सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने मोहसिन पुत्र साबुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद चूलीगेट, फिरोज खान पुत्र बब्बू खां निवासी मदीना मस्जिद चूलीगेट गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हेमेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने लुकमान पुत्र कमरुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने कैलाश पुत्र श्री हरिराम निवासी मेडी, नमोनारायण पुत्र रामकिशन निवासी मेडी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार जितेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल वजीरपुर ने विक्रम पुत्र रामरूप निवासी फुलवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
योगेन्द्र शर्मा थानाधिकारी थाना वजीरपुर ने राजपाल उर्फ मोहरपाल पुत्र प्रभातीलाल निवासी बैरवा बस्ती जीवली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना वजीरपुर पर मुकदमा नंबर 78/21 धारा 323,341,504,506,308,325 ता.हि. में दर्ज किया गया था।
2 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:-
बच्चूसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुरसिटी ने फरार वारंटी कुलदीप पुत्र गोविन्द सहाय निवासी मोतीपुरा को गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा नंबर 115/08 सरकार बनाम नाथू वगैरा प्रकरण संख्या 50/09 माननीय न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी में स्थाई वारंट जारी किया गया था। इसी प्रकार मोतीसिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी शंकर लाल पुत्र मूलचन्द निवासी दुब्बी बनास थाना सूरवाल हाल निवासी खुर्द थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध न्यायालय एसीजेएम गंगापुर सिटी कोर्ट केश नंबर 1509/03 धारा 16/54 आबकरी अधिकारी में स्थाई वारंट जारी किया गया था।