शांति भंग करने के 7 आरोपी गिरफ्तारः-
अरविन्द हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने धर्मसिह पुत्र मोतीलाल निवासी सुनारी, भरतलाल पुत्र मोतीलाल निवासी सुनारी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने राधेश्याम पुत्र कल्याण निवासी तलावड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार महेश कुमार हैड कांस्टेबल थाना सदर गंगापुर सिटी ने वीरसिंह पुत्र राजहंस निवासी सहजपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थानसिंह हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने शाहरुख कुरैशी पुत्र अय्युब कुरैशी निवासी इस्लामपुरा, बल्लू उर्फ बिलाल पुत्र सरफूद्दीन निवासी लाल हवेली के पास सराय मोहल्ला थाना कोतवाली गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामावतार सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने राजेश पुत्र भरतलाल निवासी ककराला बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तारः-
रामराज सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने गजराज उर्फ गज्जू पुत्र रामलाल निवासी रणथम्भौर रोड़ किशनपुरा की ढाणी थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मानटाउन पर मुकदमा नम्बर आईपीसी में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार कमलेश कुमार एएसआई थाना मलारना डूंगर ने रामहंस पुत्र नारायण निवासी शहजपुरा गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर एमएमडीआरएक्ट में दर्ज किया गया था। इसी प्रकार अनिल डोरिया वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर ने सोनू सिंह उर्फ हेमेन्द्र सिंह पुत्र शंकर सिंह राजपूत निवासी सुरेली थाना बनेठा जिला टोंक, आशाराम पुत्र रमेश गुर्जर निवासी देवजी मंदिर के पास बनेठा जिला टोंक को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर आईपीसी और आर्म्स एक्टए में दर्ज किया गया था।
ध्वनि प्रदूषण करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलौदा ने भगवान सहाय पुत्र टीकाराम मीना निवासी केमला थाना नादौती जिला करौली, भगतराम पुत्र विष्णु मीना निवासी मिलकसराय थाना नादौती जिला करौली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान ग्राम उदेई खुर्द में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाये गये जिस पर आरोपीयों को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना पीलौदा पर आरएनसी एक्ट में मामला दर्ज किये गये।
स्थायी वारन्टी गिरफ्तारः-
हेमन्त हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने विनोद उर्फ बल्लू पुत्र बच्चूसिहं निवासी डॉ. सीपी गुप्ता वाली गली गंगापुर सिटी को न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय जे एम कोर्ट गंगापुर सिटी द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था।