शान्ति भंग के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तारः-
लालचन्द हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने विजेन्द उर्फ अन्जू पुत्र रमेश निवासी धमूण थाना कोतवाली स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
संतसिंह स.उ.नि. थाना वजीरपुर ने राहुल पुत्र जगदीश निवासी जोधपुरा थाना टोडाभीम जिला करौली को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदई मोड ने सानू पुत्र सुरेश चन्द निवासी बशावता हाल सैनिक नगर गंगापुर सिटी को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगराम हैड कानि. थाना उदई मोड ने पवन उर्फ गोलू पुत्र स्व. दीनदयाल शर्मा निवासी मण्डरायल थाना मण्डरायल हाल बन्दरिया के बालाजी गंगापुर सिटी को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी गिरफ्तारः-
हैमन्त कुमार हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने राजवीर पुत्र हनुमान निवासी इटावा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, मनराज पुत्र भरतलाल निवासी इटावा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, तेजवीर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बन्धा थाना सूरवाल स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
हैमन्त कुमार हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने लोकेश पुत्र हरिकिशन निवासी मीना कालोनी थाना मानटाउन स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टा लगाते आरोपी 4 गिरफ्तार:-
वीरसिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. नें मोहन सिंह पुत्र मदनसिंह निवाशी गौशाला सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन स.मा. को सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 990 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 09/2019 धारा 13 आरपीजीओ, में थाना मानटाउन स.मा. पर दर्ज किया गया।
हैमन्त कुमार हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. नें रामसहाय पुत्र लटूर निवासी तिलक नगर थाना कोतवाली स.मा. को सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1210 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 10/2019 धारा 13 आरपीजीओ, में थाना मानटाउन स.मा. पर दर्ज किया गया।
मोहन सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. नें नरेन्द्र सिंह पुत्र बच्चे सिंह निवासी आदर्श नगर बी थाना मानटाउन स.मा. को सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 750 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 11/2019 धारा 13 आरपीजीओ, में थाना मानटाउन स.मा. पर दर्ज किया गया।
भीम सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. नें रामबाबू शर्मा पुत्र चिरन्जीलाल शर्मा निवासी 140/368 सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन स.मा. को सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1150 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 12/2019 धारा 13 आरपीजीओ, में थाना मानटाउन स.मा. पर दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
कैहरी सिंह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर स.मा. नें नवलकिशोर मीना पुत्र मोडूराम निवासी मिर्जापुर, गजानन्द लोधा पुत्र धन्ना निवासी मिर्जापुर, जितेन्द्र गुर्जर पुत्र मूलाराम निवासी सलेमपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को लोधा बस्ती में जुआ खेलते पाये जाने पर मय 52 ताश पते व 2100 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर 03/19 u/s 13 आरपीजीओ में थाना सदर गंगापुर सिटी स.मा. पर दर्ज किया गया।