शांति भंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तार:-
धर्मेन्द्र सिंह एचसी. थाना मलारना डूंगर ने रामभजन, रामराज पुत्रान रामजीलाल निवासी कौथाली थाना मलारना डूंगर, रुपनारायण पुत्र श्रीचन्द निवासी श्यामोली थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
प्रहलाद एचसी. थाना रवांजना डूंगर ने मुकेश गुर्जर पुत्र चिरंजीलाल गुर्जर निवासी कैलाशपुरी थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
साबिर खान स.उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने प्रेमनारायण उर्फ चन्दया पुत्र कैलाश निवासी कुण्डेरा थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
पुष्पेन्द्र एचसी. थाना गंगापुर सिटी ने अब्दुल कलाम पुत्र नस्वी निवासी मिर्जापुर थाना उदई मोड, नबी पुत्र बिन्दू खां निवासी काजी कोलोनी गंगापुर सिटी, साजिद उर्फ बबला पुत्र शेख मोहम्मद निवासी मिर्जापुर थाना उदई मोड को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
2 वारंटी गिरफ्तार:-
जीतेन्द्र सिहं एचसी. थाना सूरवाल स.मा. ने फरार वारण्टी नारायण पुत्र मोतीलाल निवासी भगवतगढ़ थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय कोर्ट केश न. 162/15 सरकार बनाम नारायण गुर्जर न्यायालय एसीजेएम कोर्ट स.मा. में गिरफ़्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
मुस्ताक खान हैड कानि. थाना बौंली स.मा. ने फरार वारण्टी रामधन पुत्र सुखदेवा निवासी जस्टाना थाना बौंली को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय जेएम कोर्ट बौंली सरकार बनाम रामधन वगै प्रकरण संख्या 519/17 में गिरफ़्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
1 वसुली वारंटी गिरफ्तार:-
हरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने फरार वसुली वारण्टी विजय उर्फ विज्जू पुत्र हरिराम निवासी रामसिंहपुरा थाना कोतवाली स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट स.मा. गिर.138 एनआईएक्ट रामकेश बनाम विजय प्रकरण स. 630/15 में गिरफ़्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
दर्ज मुकदमात् के 4 आरोपी गिरफ्तार:-
हरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने बलराम उर्फ वल्लू पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जनकपुर की ढाणी खिलचीपुर, देवकरण उर्फ पप्पू पुत्र हरिकिशन निवासी सीणोली थाना सूरवाल, रामहेत पुत्र भूरालाल निवासी सिणोली थाना सूरवाल, छुट्टन मीना पुत्र सुवालाल निवासी सूरवाल स.मा. को दर्ज मुकदमात में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपीयों के विरूद्ध थाना कोतवाली स.मा. पर 352/19 धारा 323, 342, 364ए, 365, 120 बी में दर्ज किया गया था।