“शांति भंग के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार:-
मुकेश कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली ने रमेश पुत्र हरबक्स निवासी रामसिंहपुरा थाना कोतवाली स.मा., घनश्याम पुत्र हरबक्स निवासी रामसिंहपुरा थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सूरजपाल हैड कानि. थाना कोतवाली ने हमुमान माली पुत्र रामदयाल माली निवासी खिलचीपुर, दीपू जोशी पुत्र डालचन्द जोशी निवासी शेरपुर थाना कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
माधोसिंह हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ ने प्यारसिंह पुत्र रामसहाय निवासी विन्जारी थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जरदार सिंह स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने दीपक पुत्र कमलेश निवासी खिलचीपुर थाना कोतवाली स.मा., जसराम मीना पुत्र रामप्यारा मीना निवासी खिलचीपुर कोतवाली स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामराज स.उ.नि. थाना बी.कलां ने भरत पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी मेई कलां, महावीर पुत्र रामचरण जाट निवासी मेई कलां थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
ममता हैड कानि. थाना बाटोदा ने घनश्याम पुत्र ऊंकार निवासी पलासोद पुलिस थाना बाटोदा, बनवारी पुत्र ऊंकार निवासी पलासोद पुलिस थाना बाटोदा को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाना वाटोदा पर मुकदमा नम्बर 52/20 धारा 341, 323, 324, 325, 326, 34 ता.हि. में दर्ज किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
सन्तोषी लाल हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने विजेन्द्र सिंह पुत्र हरीसिंह निवासी आरी पावर हाउस के पास गंगापुर सिटी थाना गंगापुर सिटी को सट्टे की खाईवाली करते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी आरी पावर हाउस के पास लोको कॉलोनी गंगापुर सिटी के पास में सट्टे की खाईवाली करता हुआ पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची व 1300 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 321/20 धारा 13 आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी स.मा. पर दर्ज किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रामनिवास हैड कानि. थाना बामनवास स.मा. ने रामकिशन पुत्र गैदालाल निवासी नागतलाई थाना बामनवास जिला स.मा. को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफतार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी नागतलाई में देशी शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर मुलजिम के कब्जे से कुल 38 पव्वे देशी शराब के बरामद कर मु.नं. 160/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना बामनवास स.मा. पर दर्ज किया गया था।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
रामराज स.उ.नि. थाना बी.कलां ने बंटी पुत्र रामकल्याण निवासी मेई कलां थाना खण्डार को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मदन हैड कानि. थाना कोतवाली ने गिर्राज पुत्र कल्याण निवासी बम्बाला गांव थाना सदर सांगानेर जयपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।