शांति भंग करने के आरोप में 12 आरोपी गिरफ्तारः-
रमेश चन्द सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने हिमांशु पुत्र अवधेश सिंह निवासी ढिकियापुर थाना ढिकियापुर जिला औरैया उत्तरप्रेदश हाल प्लैट फार्म नम्बर 04 के बाहर सवाई माधोपुर थाना कोतवाली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार बत्तीलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने राजवीर पुत्र कन्हैयालाल बैरवा, महेन्द्र पुत्र सुरमा बैरवा, बृजेश पुत्र कन्हैयालाल समस्त निवासीयान बादलगंज को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वीर सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने रामसिंह पुत्र प्रभूलाल निवासी छापर कॉलोनी खण्डार, प्रमोद पुत्र नागाराम निवासी तलावङा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार राजेश सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने सुरेश पुत्र मीठालाल निवासी जगरामपुरा, अजीत पुत्र रामभरोसी निवासी जगरामपुरा, अनिल कुमार पुत्र सुरेश निवासी जगरामपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थानसिंह हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने सलाम पुत्र नबी खान निवासी उस्मान कॉलोनी गंगापुरसिटी, कलाम पुत्र नबी खान निवासी शेड रोड़ गददी मिर्जापुर गंगापुरसिटी, इमरान उर्फ बबलू पुत्र कय्यूम निवासी महानन्दपुर डोडया को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 01 आरोपी गिरफ्तार:-
समय सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने कमलेश पुत्र बदरी लाल निवासी मकसूदनपुरा मलारना डूंगर को घ्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि आरोपीे सार्वजनिक स्थान बाटोदा में तेज आवाज में लाउडस्पीकर से गाने बजाते हुए जा रहा था। जिस पर आरोपी से ध्वनि प्रदूषक उपकरण जब्तकर गिरफ्तार किया गया व थाना बाटोदा पर मुकदमा नंबर 70/2021 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 01 आरोपी गिरफ्तार:-
अम्बालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने मनीष कुमार गुर्जर पुत्र कालूरा्म गुर्जर निवासी केरोद जिला टोंक को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।
शराब पीकर उत्पात मचातेे 01 आरोपी गिरफ्तार:-
अम्बालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने इनाम हुसैन पुत्र नन्ने निवासी चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।