शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:-
बाबुलाल पुत्र अर्जुन लाल निवासी डेकवा सवाई माधोपुर, लोकेश पुत्र बाबुलाल निवासी डेकवा, शंकर पुत्र हजारी लाल निवासी मोहम्मद नगर थाना अलीगढ़ टोंक, रामसहाय पुत्र मोहरपाल गुर्जर निवासी कुम्हारिया पोस्ट रजवाना चौथ का बरवाड़ा एवं ओमप्रकाश पुत्र लल्लूराम निवासी वार्ड नं. 4 मीना माली मोहल्ला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमों व अन्य में वांछित 5 आरोपी गिरफ्तार:-
शाहिद उर्फ कालू पुत्र सरताज निवासी करमोदा, इमरान खान उर्फ छूट्टन पुत्र सरताज निवासी करमोदा, राजेश पुत्र अर्जुनलाल निवासी बिलोपा चौथ का बरवाड़ा, देशराज पुत्र जगराम मीना निवासी मुई रवांजना डूंगर एवं मुकेश पुत्र रामलाल निवासी वजीरपुरा टोंक को गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
हंसराज गुर्जर पुत्र नवल गुर्जर निवासी ठण्ड की ढाणी तलाबडा गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
इब्राहिम पुत्र महमूद खान निवासी शाहीन स्कूल के पास गंगापुर सिटी उदेई मोड़ को गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी आरोपी गिरफ्तार:-
ज्ञान सिंह पुत्र मीठा लाल निवासी सलेमपुर कुडगाँव जिला करौली, आरिफ पुत्र रफीक निवासी बजरंग कॉलोनी दशहरा मैदान गंगापुर सिटी एवं सलमान पुत्र अजीज निवासी जामा मस्जिद शाहीन स्कूल के पास गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।