शांति भंग करने के 8 आरोपी गिरफ्तारः-
राधेश्याम हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने विनोद सिंह पुत्र विरेनप्रताप सिंह निवासी लोकाही थाना हुजरपुर जिला बहराईच उत्तरप्रदेश हाल अलीगढ़ श्याम सुमन ढाबा पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक, मनोज मीना पुत्र शंकर लाल मीना निवासी रामनगर पुलिस थाना सोंप जिला टोंक, सुरेश सैनी पुत्र बाबुलाल सैनी निवासी बरड़ा अलीगढ़ पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जोधराज हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने बलराम पुत्र हरिमोहन निवासी गोठडा थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार कुसुमलता थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर ने गोलू उर्फ गणेश पुत्र गिर्राज प्रसाद, शैतान सिंह पुत्र रामकरण निवासीयान जुवाड़ थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार प्रेमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने सीताराम पुत्र प्रहलाद निवासी आदर्श नगर बी थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हरसुख सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने दिनेश कुमार पुत्र दिलीप सिंह निवासी साहुनगर सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
पप्पूलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने कमलेश मीना पुत्र रामनिवास मीना निवासी जुवाड थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम जुवाड में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 54 पब्बे देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना रवांजना डूंगर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार पप्पूलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने भरतलाल पुत्र कमलेश निवासी चितारा थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम चितारा और लहसोडा के रास्ते पर शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 67 पब्बे देशी व अग्रेंजी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना रवांजना डूंगर पर प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
पप्पूलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने दिनेश बैरवा पुत्र बंशीलाल निवासी भारजा का टापरा थाना रवांजना डूंगर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम रवांजना चौड़ में सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना रवांजना डूंगर पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तारः-
फकरुद्दीन हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर बाबूलाल पुत्र ग्यारसी लाल बैरवा, पूरण पुत्र प्रभूलाल बैरवा, राजेन्द्र पुत्र रामपाल बैरवा, रामदयाल पुत्र गणेश बैरवा निवासीयान बलवन खुर्द को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान सोसायटी गोदाम खानपुर में ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 1030 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना रवांजना डूंगर पर मामला दर्ज किया गया।