जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज सोमवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की शाहरूख पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मालपुरा गेट हनुमान बगीची सांगानेर जयपुर, देवेन्द्र पुत्र जमनालाल निवासी भगवतगढ़, रामसिंह पुत्र ब्रजमोहन निवासी कर्मापुर रवांजना डूंगर, रतनलाल पुत्र कपुर चंद, सांवलराम पुत्र रतनलाल, धर्रामज पुत्र रतनलाल, मनराज पुत्र रतनलाल निवासीयान मोजीपुरा का टापरा, कमलेश पुत्र रामप्रसाद निवासी रामसिंहपुरा बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी वीरेंद्र पुत्र भरतलाल उर्फ भर्तु निवासी बंजारों की ढाणी तन पांचोलास रवांजना डूंगर, सरदार पुत्र आशाराम निवासी सारसोप, दिलखुश पुत्र कोरीलाल निवासी सारसोप, महेश उर्फ मोनू पुत्र मुरारीलाल निवासी टापुर चौथ का बरवाड़ा, जग्गी उर्फ जगदीश पुत्र लोहडे निवासी खुबपुरा थाना कुडगांव जिला करौली, मनराज पुत्र गंगाधर निवासी कोडयाई बौंली, करण सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी जाहिरा बामनवास को गिरफ्तार किया गया।