शांति भंग करने के 4 आरोपी गिरफ्तार
गिर्राज प्रसाद हैड कानि. थाना रवांजना डूंगर ने हुकचन्द गुर्जर पुत्र बदरी लाल गुर्जर, रामजीलाल गुर्जर पुत्र मोतीलाल गुर्जर निवासीयान जाल्पाखेडी रवांजना डूंगर, नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने हनीफ उर्फ बबलेश पुत्र मुन्शी निवासी हिण्डौन ओवर ब्रिज के पास गंगापुरसिटी, मनीष शर्मा पुत्र रमेश चन्द निवासी सालौदा थाना उदेई मोड को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार
नत्थन सिंह हैड कानि. थाना मलारना डूंगर ने रिंकु कुमार पुत्र मोजीराम मीना निवासी टेक की झोंपङी भारजा नदी थाना, मुकेश उप निरीक्षक थाना बामनवास ने पिन्टू पुत्र बाबूलाल माली निवासी लाखनी ढाणी पिपलाई बामनवास को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 4 आरोपी गिरफ्तार
विनोद कुमार उप निरीक्षक थाना कोतवाली ने देवराम पुत्र भगवत जाति ब्राहम्ण निवासी बरसाना मथुरा, ऋषिकेश पुत्र जगन लाल मीणा निवासी मुतयापुरा सपोटरा, विजय पाखड पुत्र हरिमोहन मीणा निवासी कालागुढा सपोटरा, नरसी पुत्र जगन लाल माली निवासी भाकरी थाना मण्डरायल को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
दर्ज मुकदमात का आरोपी गिरफ्तार
जितेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना वजीरपुर ने नागराज उर्फ भगवान सिंह पुत्र शिवचरण मीना निवासी सेवा को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध वजीरपुर पर 19/18 u/s 392 ipc थाना वजीरपुर मे दर्ज कराया था।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार
नरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना सूरवाल ने पप्पूलाल पुत्र रामलाल मीणा निवासी जडावता को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि थाने के सामने ट्रैक्टर में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था जिस पर आरोपी को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक डेक मशीन मय स्पीकर के गिरफ्तार कर 211/18 DATE 21-9-18 AT 4/6 RNC ACT में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार
हैमेन्द्रपाल सिंह एच.सी. थाना मलारना डुंगर ने प्रेमराज मीना पुत्र अर्जुनलाल मीना निवासी हिंगौणी थाना मलारना डूँगर को अवैध हथकड शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम हिगोंणी में अवैध हथकड शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 52 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व मुकदमा नम्बर 214/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना मलारना डुंगर पर दर्ज किया गया। सुनिल कुमार हैड कानि. थाना रवांजना डूंगर ने रामप्रसाद पुत्र कजोड बैरवा निवासी लक्षमीपुरा को अवैध हथकड शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम लक्ष्मीपुरा में अवैध हथकड शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.न. 171/18.19/54 एक्साईज एक्ट में थाना रवांजना डूंगर पर दर्ज किया।
सट्टा लगाते 3 आरोपी गिरफ्तार
मेधराज हैड कानि. थाना वजीरपुर नें नमोनारायण पुत्र महाराज सिंह माली निवासी रायपुर बजीरपुर को सट्टा लगाते हुए पाए जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1050 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 172/18 u/s 13 rpgo में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया। देवीलाल हैड कानि. थाना बाटोदा नें कदीर पुत्र मुनीर खां व जसवन्त पुत्र रामस्वरूप खारवाल निवासीयान बैरखण्डी सट्टा लगाते हुये पाए जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1050 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 128/18 u/s 13 rpgo में थाना बाटोदा पर दर्ज किया।
1 वारंटी गिरफ्तार
पुष्पेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी राधामोहन पुत्र प्रकाश तमोली निवासी संजय कॉलोनी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या आमदा वसूली वारन्ट न्यायाल गिर. प्रकरण संख्या 375/14 सरकार बनाम राधामोहन स्थाई वारंट के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।