शांति भंग करने के 12 आरोपी गिरफ्तार:-
आबिद हैड कानि. थाना मानटाउन ने राहुल पुत्र चौथमल निवासी बनोठा थाना सूरवाल स.मा., मोनू पुत्र चिरन्जीलाल निवासी बनोठा थाना सूरवाल स.मा., दिलराज पुत्र मेघराज निवासी धमूण खुर्द थाना कोतवाली स.मा., सुरेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी हम्मीर कच्ची बस्ती थाना मानटाउन हाल निवासी महापुरा थाना भांकरोटा जिला जयुपर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सम्भू सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने हरिशंकर पुत्र बाबूलाल, विपिन पुत्र दुलीचन्द निवासियान खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने दुर्गालाल पुत्र अर्जुन लाल निवासी सवाईगंज थाना चौथ का बरवाड़ा, राजकुमार पुत्र रामदयाल निवासी आटूणकलां, मुकेश पुत्र रामनारायण निवासी गरडवास थाना चौथ का बरवाड़ा थाना मानटाउन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भगवत सिंह स.उ.नि. थाना खण्डार ने सुनेफ पुत्र खालिद खान, तफरीद पु्त्र खालिद खान, शाहरुख पुत्र अब्दुल निवासियान छाण थाना को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
इकबाल खुुर्शीद हैड कानि. थाना माटाउन ने नरेन्द्र पुत्र रामसहाय निवासी खेरदा थाना मानटाउन जिला स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
केशर लाल स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने मुकेश कुमार पुत्र विशन लाल निवासी हरिया मंदिर सपोटरा जिला करौली को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी हिण्डौन ओबर ब्रिज के पास गंगापुर सिटी में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपी के कब्जे से 173 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 21/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।
रविन्द्र हैैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने राजू खंगार पुत्र छीतर खंगार निवासी डूंगरपाडा बस्ती शहर सवाई माधोपुर को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी भैरूदरवाजा शहर स.मा. में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिससे लाइसेंस बाबत पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। आरोपी के कब्जे से 41 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर आरोपी के खिलाफ मु.नं. 21/2020 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
इकबाल खर्शीद हैड कानि. थाना मानटाउन ने मुकेश बत्रा पुत्र रामनारायण निवासी खेरदा थाना मानटाउन को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।