जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज शुक्रवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की लोकेश कोली पुत्र मुन्नालाल कोली निवासी बहरावण्डा खुर्द थाना खण्डार सवाई माधोपुर, जयसिंह पुत्र मनफूल निवासी पाकड की ढाणी ऐण्डा थाना मलारना डूंगर सवाई माधोपुर, दिलखुश पुत्र रामलाल निवासी पाकल की ढाणी ऐण्डा थाना मलारना डूंगर, सागर पुत्र रामस्वरुप, राकेश पुत्र रामस्वरुप निवासी आवण्ड थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार शांति भंग करने के आरोपी जगदीश प्रसाद पुत्र रामदेवा निवासी गौगोर थाना सूरवाल सवाई माधोपुर, गंगाराम पुत्र रामदेवा निवासी गोगोर थाना सूरवाल सवाई माधोपुर, नेतराम पुत्र प्रहलाद निवासी सीतापुरा थाना बामनवास सवाई माधोपुर, महेश वर्मा पुत्र मांगीलाल निवासी रिवाली थाना बामनवास, श्रवण कुमार पुत्र बेचन त्रषिदेव निवासी मधेपुरा बिहार थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बिहार, तसद्दुम पुत्र अंसार निवासी बड़ी उदेई थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथियार सहित धनराज पुत्र मदन निवासी सुन्दरी थाना बाटोदा सवाई माधोपुर, गम्भीर सिंह पुत्र कुमेर निवासी श्यारौली थाना वजीरपुर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया। सट्टे की खाईवाली करते दिलीप पुत्र धनपाल निवासी बोरदा चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, महेशचंद शर्मा पुत्र जगनलाल शर्मा निवासी जीवली थाना पीलौदा को गिरफ्तार किया गया। अवैध स्मैक के साथ शिवदयाल पुत्र श्रीनारायण निवासी सेवा थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।