शांति भंग के आरोप में 16 आरोपी गिरफ्तार:-
मुकेश कुमार स.उ.नि. थाना बौंली ने रमेश मीना पुत्र भौरी लाल निवासी पीपलदा, दिलराज पुत्र ठण्डीराम निवासी पीपलदा, दिनेश पुत्र कालूराम निवासी पीपलदा थाना बौंली, कालूराम पुत्र भौरीलाल निवासी पीपलदा थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सौसाई लाल हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने सलीम खान पुत्र सोने खान निवासी ककोड थाना बनेठा जिला टोंक, सलीम खान पुत्र आलम खान निवासी बहड थाना बरोनी जिला टोंक,पप्पू खां पुत्र आलम खान निवासी बहड थाना बरोनी जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अरविन्द हैड कानि. थाना सूरवाल ने बाबूलाल पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम बनोठा थाना सूरवाल, रामकेश पुत्र हनुमान बनोठा थाना सूरवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हरसुख हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने लुकमान खान पुत्र कमरुद्दीन निवासी मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जगदीश भारद्वाज उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई मोड ने कमरूददीन पुत्र रक्खा खान निवासी दशहरा मैदान गंगापुर सिटी, रशीद खान पुत्र धूडया खान निवासी दशहरा मैदान गंगापुर सिटी, बन्टी पुत्र बाबुददीन खान निवासी शेड रोड़ गंगापुर सिटी तथा दूसरे पक्ष के अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुल शकुर, परवेज पुत्र जायद खान, जुनैद खान पुत्र जाहिद खान निवासियान टाउन चौकी के पास मूर्ति मोहल्ला गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तारः-
रामसहाय स.उ.नि. थाना रवांजना डूंगर ने देवीलाल पुत्र धन्नालाल निवासी ठींगला थाना मानटाउन स.मा. को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाना रवांजना डूंगर पर मु.नं. 94/2020 धारा 457, 380 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
छोटे लाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने शिवदयाल पुत्र विश्राम प्रजापत निवासी मठ थाना वजीरपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी खण्डीप मोड कुसांय में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर उससे अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर मुलजिम के कब्जे से कुल 47 पब्बे अवैध देशी शराब के जप्त कर मु.नं. 117/2020 धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।