शांति भंग करने के आरोप में 16 आरोपी गिरफ्तारः-
फैयाज सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने फैसल खान पुत्र सुलेमान खान, समीर अली पुत्र लियाकत अली, साजिमउद्दीन पुत्र नफीसउद्दीन, फैजान कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी शहर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामसहाय सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली सोनू सैनी पुत्र हनुमान माली निवासी आलनपुर थाना कोतवाली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार मीठालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने रमेश पुत्र मोजीराम निवासी जटवाड़ा, मुकेश पुत्र मोरपाल निवासी सेवती कलां थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अजीत हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने गोलू उर्फ दिलराज पुत्र लल्लूराम, लल्लूराम पुत्र गोकुल निवासीयान अनियाला थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार बत्तीलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने लक्षमण पुत्र रतनलाल मीना, गिर्राज पुत्र हरिनारायण मीना, रामतोर पुत्र हरिनारायण मीना, राधेश्याम पुत्र हरिनारायण मीना समस्त निवासीयान कालाकांच रवांजना डूंगर, गिर्राज पुत्र कालू बैरवा निवासी मोगदपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार किरोड़ी लाल सहायक उपनिरीक्षक थाना उदेई मोड़ ने शिवचरण मीना पुत्र झम्मन लाल मीना निवासी बगडाई पीलोदा हाल रीको एरिया विजय नगर गंगापुर सिटी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामबीर सिंह हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने धरमसिंह पुत्र कमल निवासी बामनवास पट्टीकलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब ले जाते हुए 01 आरोपी गिरफ्तारः-
ईकबाल खुर्शीद सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने शुभम पुत्र नरेश सिंह निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री को अवैध शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी चकचैनपुरा हवाई पटटी के सामने अवैध शराब ले जाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 62 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मानटाउन पर प्रकरण संख्या 128/2021 दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 01 आरोपी गिरफ्तार:-
छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने ऋषिकेश पुत्र हरकेश मीना निवासी खण्डीप को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरप्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान सीएससी वजीरपुर के सामने तेज आवाज में डेक मशीन बजाता जा रहा था जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में मुकदमा नंबर 97/21 दर्ज किया गया।