शांति भंग करने के 7 आरोपी गिरफ्तारः-
जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक सदर गंगापुर सिटी थाना ने धोडी देवी पत्नि मोतीपाल उर्फ मोतीलाल निवासी बाढ़ रामसर, गेगाराम उर्फ गयाराम निवासी बाढ़ रामसर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रेवतसिंह हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने बनवारी पुत्र रमेश खटीक निवासी खटीक मोहल्ला खण्डार, ताराचंद पुत्र रमेश निवासी खटीक मोहल्ला खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार विजयसिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने़ इन्द्राज पुत्र प्रभू सिंह गुर्जर निवासी खाडी पुरा थाना कुंडगाव जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकेश हैड कांस्टेबल थाना पिलोदा, नरेश मीना पुत्र आशाराम मीना निवासी भारजा नदी, राजेश पुत्र आशाराम निवासी भारजा नदी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकेश हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने संतोष पुत्र रामचरण निवासी श्योजीपुरा बामनवास, ऋषिकेश पुत्र शिवलाल निवासी राघवपुरा बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोेपी गिरफ्तारः-
बृजेश कुमार थानाधिकारी थाना बामनवास ने बच्चूसिंह सिसोदिया पुत्र कजोड खारवाल निवासी खारवालो की ढाणी खटवा थाना लालसोट जिला दौसा, भीमसिंह पुत्र चमनसिंह निवासी गढी गोपालपुरा बाटोदा जिला सवाईमाधोपुर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ममता शर्मा हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने लोकेश पुत्र रामकेश निवासी फुलवाडा बाटोदा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तारः-
बृजेश कुमार थानाधिकारी थाना बामनवास ने आशाराम सिसोदिया पुत्र रामकिशोर निवासी खारवालो की ढाणी खटवा थाना लालसोट जिला दौसा को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार ममता शर्मा हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने विजय कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी खण्डीप वजीरपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार गणपत सिंह हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने दिलराज पुत्र रामस्वरुप निवासी बडौद खण्डार को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रामवतार सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने देवराज पुत्र हरिराज निवासी निमोद बौंली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान अस्पताल के सामने तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना चौथ का बरवाड़ा पर आरएनसी एक्ट में मामला में दर्ज किया गया।
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तारः-
कमल प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना पीलोदा ने बनी सिंह मीना पुत्र रामचरण निवासी पीलोदा थाना पीलोदा, गोपाल उर्फ पर्वत पुत्र रामनाथ निवासी पीलोदा थाना पीलोदा विजय मीना पुत्र जमनी मीना निवासी पीलोदा, मुरारीलाल पुत्र रामकिशोर मीना निवासी पीलोदा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियान पुराना बाजार पीलोदा में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गए जिस पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 1300 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना पीलोदा पर मामला दर्ज किया गया।