शांति भंग करने के 13 आरोपी गिरफ्तारः
सन्तोषी लाल हैड कानि. थाना बौंली ने मुकेश पुत्र चिरंजीलाल गुर्जर निवासी पीपलदा, कमलेश पुत्र भौरीलाल गुर्जर निवासी अलीपुरा, विश्राम पुत्र नाथूलाल गुर्जर निवासी सलेमपुर, कालूराम पुत्र भौरीलाल गुर्जर निवासी अलीपुरा दौसा, हेमन्त कुमार हैड कानि. थाना मानटाउन ने रामभोला पुत्र मदनलाल मीना निवासी पढाना, नरेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने विष्णु पुत्र पूरण हरिजन निवासी सपेरा बस्ती गंगापुरसिटी, बन्टी कुमार पुत्र रामसहाय बैरवा निवासी महबदपुर करौली, विशम्भर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई मोड ने 1 लक्ष्मीनारायन पुत्र रतनलाल, बिजेन्द्र पुत्र रतनलाल, जगमोहन पुत्र किशनलाल निवासीयान पोस्ट आफिस के पास मिर्जापुर गंगापुरसिटी, जगराम सिंह हैड कानि. थाना उदेई मोड ने अमरसिंह पुत्र गुमानसिंह, बिजेन्द्र पुत्र गुमानसिंह योगी निवासीयान वसुन्धरा कोलोनी गंगापुरसिटी, रमेश चन्द स.उ.नि. थाना मानटाउन ने अजरुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन निवासी पचीपल्या को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:
चन्द्र प्रकाश पु.नि. थानाधिकारी थाना बौंली ने रामावतार पुत्र कल्याणमल मीना निवासी रूपपुरा लालसोट हाल व्याख्याता रा.उ.मा.वि. मोरन को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध बुद्धिप्रकाश मीना पुत्र मोहनलाल मीना निवासी मोरन ने मु.न.:-35/18 धारा 353,323,341 आईपीसी, में दिनांक 08.02.2018 को थाना बौंली पर दर्ज कराया था। इसी प्रकार हेमेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना बहरावण्डा कलां ने बन्टी माहोर पुत्र रामचरण कोली निवासी नन्दापुरा भैरूपुरा श्योपुर को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध ममता पत्नि बंटी पुत्री फोटुलाल कोली उम्र 23 साल निवासी नन्दापुरा (भैरूपुरा ) थाना श्योपुर एमपी हाल निवासी पिपलेट थाना बहरावण्डा कलां ने मु.न.:-68/18 धारा 498,406,494 आईपीसी, में दिनांक 03.11.2018 को थाना बहरावण्डा कलाॅ पर दर्ज कराया था।
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार:
अजीत सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने मांगीलाल पुत्र कन्हैया कुम्हार निवासी छापर कालोनी खण्डार, गंगाधर पुत्र मडडू कुम्हार निवासी जयसिंहपुरा, कृपाशंकर पुत्र लडडूलाल बैरवा निवासी मुकुन्दपुरा, प्रकाश पुत्र रामफुल बैरवा निवासी अणतपुरा को सार्वजनिक स्थान कस्बा खण्डार में ताश के पत्तों पर पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर मय 52 ताश के पत्ते व 2570 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा नं. 261/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना खण्डार पर दर्ज किया गया।