दर्ज मुकदमात का 01 आरोपी गिरफ्तारः-
शकील अहमद आरपीएस सीओ एससी/एसटी सैल सवाई माधोपुर ने धनराज पुत्र राधेश्याम निवासी भारजा नदी थाना मलारना डूंगर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तारः-
अब्दुल रहमान सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने नरसी पुत्र जगन निवासी भढेरडा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी टोंक बस स्टैण्ड बालाजी कटले में सट्टे की खाईवाली करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बाॅलपैन व 1100 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया।
शांति भंग करने के आरोप में 17 आरोपी गिरफ्तारः-
शिवदयाल सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने अरविन्द तिलकर पुत्र प्रभुलाल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी खेरदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार बलवीर सिंह हैड कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने मनीष पुत्र शंकरलाल, हरिओम पुत्र महावीर, राजेश पुत्र ओमप्रकाश, दिपक पुत्र नाथूलाल निवासीयान पाँचोलास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मोहनलाल हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने, गोकुल पुत्र काडूराम, कान्हा पुत्र किशोर निवासीयान कच्ची बस्ती झूले के नीचे को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार कप्तान सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने पुखराज पुत्र श्योजीराम निवासी भोताई, सरदार पुत्र श्योजीराम निवासी भोताई, छुट्टनलाल पुत्र श्योजीराम निवासी भोताई, दलील पुत्र सरदार सिंह निवासी भोताई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने अंकित कुमार पुत्र शिवलाल, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र भंवर निवासीयान सुल्तानपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार हुकम सिंह हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने मुंशराज पुत्र मोहनलाल निवासी बैरखण्डी, ब्रह्मसिहं पुत्र कजोड निवासी बैरखण्डी व ममता हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने अजय पुत्र मोहन उर्फ मोवन निवासी कच्ची बस्ती झूला के नीचे बजरिया को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार शम्भूसिंह सहायकउपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने अनुराग पुत्र गोविन्द निवासी नसीया कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।