शांति भंग करने के 9 आरोपी गिरफ्तारः-
अमरेश सिंह थानाधिकारी थाना सूरवाल ने राजेश पुत्र किशोर निवासी रेवतपुरा, बजे सिंह पुत्र मियाराम निवासी रेवतपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जीतेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने बून्दू खां पुत्र बाबू निवासी छीपी मौहल्ला वजीरपुर, असलम पुत्र इल्यास निवासी पुरानी सब्जी मण्डी के पास महूआ थाना महूआ हाल कस्बा वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार हरसुख सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने रोहित पुत्र रणजीत मीना निवासी मथुरापुर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अब्दुल खालिक सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने रामसिंह पुत्र बाबूलाल निवासी झाडोैली थाना बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार दीपक कुमार हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने विक्रम मीना पुत्र रामस्वरुप मीना निवासी निदड़दा, बनकेश मीना पुत्र पिरुलाल निवासी विलोपा सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जोधराज सिंह हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने सुरेश पुत्र रामचरण निवासी कटार थाना खण्डार को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
अनिल कुमार डोरिया वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर ने बदरी पुत्र फूल्या निवासी हिम्मतपुरा की ढाणी खण्डेवला थाना खण्डार को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खण्डार पर एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार अम्बालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने मेघराज मीना पुत्र रतनलाल मीना निवासी बिलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर ता.हि. में मामला दर्ज किया गया था।