सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्मेन्द्र कुमार यादव अति. पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन में सतीश वर्मा सीओ एसटीएससी के नेत़त्व में गठित टीम द्वारा थाना सूरवाल पर दर्ज प्रकरण सं. 28/2020 अपराध धारा 363, 376 D,384,343 ता.हि.एवम् 3-1(W) 3-2(V) sc/st act थाना सूरवाल में वान्छित मुलजिमान भरतलाल पुत्र बाबूलाल निवासी देवली थाना बोली, प्रेमसागर उर्फ सागर पुत्र रामधन निवासी कोडियाई थाना बौंली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गयाा
प्रकरण में आरोपी चन्द्रमोहन गुर्जर, काडू मीना, रामोतार मीना, कैलाश गुर्जर, विजय सिंह गुर्जर, हरिसिंह गुर्जर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।