जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुधीर चौधरी द्वारा जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ व अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु अभियान चला रखा है। जिले के सभी थानाधिकारियों को भी अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर रखा है।
अवैध हथियारों की धरपकड़ व अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु अभियान के तहत गुरुवार को गंगापुर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी कालूराम मीना के निर्देशन में जगदीश भारद्वाज उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना उदेई मोड के नेतृत्व मे गठित टीम के सदस्यों द्वारा टोलू उर्फ मुजाहिद पुत्र मुस्ताक निवासी पावटा थाना वजीरपुर हाल निवासी दुल्हन मैरिज होम के पास शेड रोड़ गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड को जनता कोलोनी शेड रोड़ गंगापुर सिटी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 12 बोर व एक जिन्दा कारतूस के जप्त कर आर्म्स एक्ट थाना उदेई मोड पर दर्ज किया गया।
इसी प्रकार सुरज्ञान सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने आजम उर्फ रंगीला पुत्र आमीन खान निवासी जामा मस्जिद के पास कसाई मोहल्ला गंगापुर सिटी को पहलवान कटला पुरानी अनाज मण्डी के पास गंगापुर सिटी से अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से एक अबैध देशी पिस्टल जप्त कर आर्म्स एक्ट थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।