सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ व अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अभियान एवं पंचायत चुनाव को मध्यनजर रखते हुए जिले के सभी थानाधिकारियों को अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए हुए है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर गोपाल सिंह कानावत, वृताधिकारी नारायण लाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली अनिल कुमार मूण्ड एवं स्पेशल टीम के सदस्यों द्वारा दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
अनिल कुमार मूण्ड थानाधिकारी कोतवाली ने बताया की मुखबीर ने सूचना दी कि दो व्यक्ति शहर सवाई माधोपुर में हथियार लेकर घूम रहे है। मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर नोवेल कुमार उप निरीक्षक ने जाप्ते के साथ खण्डार तिराहा शहर सवाई माधोपुर पर नाकाबन्दी शुरू की। तभी एक व्यक्ति संदिग्ध घूमता हुआ नजर आया। जिसने अपना नाम मोहसीन खान पुत्र छुट्टन खान निवासी छाण थाना खण्डार का होना बताया। जिसे चैक किया गया तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल सहित दो जिन्दा कारतूस बरामद हुई।
इसी प्रकार मदन सिंह हैड कांस्टेबल के द्वारा हरसहायजी का कटला शहर सवाई माधोपुर में नाकाबन्दी कर जाँच शुरू की गई तो नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। जिसने अपना नाम पता जाऊद्दीन पुत्र जमाल खान निवासी छाण थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल के साथ दो जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। मुलजिमों को गिरफ्तार कर दो अलग-अलग मामले आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर जाँच की जा रही है। मुलजिमों से हथियार रखने व बेचने बाबत गहनता से पूछताछ की जा रही है।