शांति भंग करने के 16 आरोपी गिरफ्तारः-
भगवत सिंह स.उ.नि. थाना बौंली ने मिठालाल पुत्र रामपत्या निवासी गुडलाचन्दन काडू उर्फ हरिसिंह पुत्र प्रथ्वीराज निवासी कोडयाई, रुप सिह उ.नि. थाना बामनवास ने लक्ष्मीनारायण गुर्जर निवासी मूण्डिजया, साहबसिंह गुर्जर निवासी तिगरिया, अमित शर्मा एसआई थाना मलारना डूंगर ने राधेश्याम पुत्र मोजीराम मीना, कमलेश मीना पुत्र श्रीराम, प्रेमराज पुत्र श्रीराम मीना निवासी कांच की झोपङी, सुगन पुत्र हीरालाल निवासी तारनपुर, गिर्राज पुत्र बदरीलाल निवासी सांगरवासा, शिवदयाल एचसी 301 थाना गंगापुर सिटी ने अशरा अहमद पुत्र मो. रफीक, रफीक पुत्र भूरे खां निवासी सोनी बाबा चैराहा गंगापुर सिटी, मन्सूर अली पुत्र भूरे खां, गफार खां पुत्र गफूर खां, आरिफ खां पुत्र ईशाक, ईशाक मोहम्मद पुत्र गफूर खां, मन्सून पुत्र गफूर निवासी सोनी चैराहा वार्ड नम्बर 22 गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
केहरी सिंह एच.सी. 50 थाना सदर गंगापुर सिटी ने राजेन्द्र माली पुत्र राधेश्याम माली निवासी बापोती सपोटरा, केशर लाल स.उ.नि. थाना कोतवाली ने रवि मित्तल पुत्र रामस्वरूप मित्तल निवासी मण्डी रोड़ आलनपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
केहरी सिंह एच.सी. 50 थाना सदर गंगापुर सिटी रवि पुत्र बृजलाल मीना निवासी बूडा बूकना थाना सपोटरा, डूडा उर्फ कुलदीप पुत्र कमल राजपूत निवासी मागरौल थाना सपोटरा को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।