शांति भंग करने के 14 आरोपी गिरफ्तार:-
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन ने प्रेमराज पुत्र भरतलाल मीना निवासी वनधावल थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर, रविप्रकाश पुत्र लक्ष्मीचन्द मीना निवासी वनधावल थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सौसाई लाल हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने आसिफ पुत्र सत्तार निवासी देई थाना देई जिला बून्दी, आकाश पुत्र मदनलाल निवासी देई थाना देई जिला बून्दी, भेरूलाल पुत्र धन्ना माली निवासी चेनपुरा थाना थाना चौथ का बरवाड़ा,
लक्ष्मीनारायण पुत्र प्रभूलाल माली निवासी चेनपुरा थाना थाना चौथ का बरवाड़ा, देवलाल पुत्र प्रभूलाल माली निवासी चेनपुरा थाना थाना चौथ का बरवाड़ा, शिवनारायण पुत्र धन्ना माली निवासी चेनपुरा थाना थाना चौथ का बरवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामराज हैड कानि. थाना बहरावण्डा कला ने रामजीलाल पुत्र लड्डू कोली, जगमोहन पुत्र लड्डू कोली, सप्पु पुत्र मोरया गुर्जर निवासीयान बालेर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
राकेश कुमार उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने धारा सिंह पुत्र विजयराम निवासी बनोता थाना सुरवाल जिला स.मा., महेन्द्र पुत्र मुरारीलाल निवासी कुण्डली नदी थाना मलारन डूंगर, प्रमोद मीना पुत्र रामखिलाडी निवासी बिहारी पुरा थाना लालसोट जिला दौसा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 5 आरोपी गिरफ्तार:-
राम सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन ने संदीप पुत्र लखपतराम निवासी मांगरोल थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
भंवर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना सूरवाल ने गोविन्द पुत्र रामकुमार निवासी मुन्दराहैरी थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने थानेदार पुत्र कुंवरपाल निवासी श्यामपुरा थाना मलारना डूंगर स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
मुकेश कुमार उ.नि. थाना बौंली ने गिर्राज पुत्र शिवकरण निवासी गालद थाना मलारना डूंगर, वेदप्रकाश पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी मामडोली थाना बौंली को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
1 वारन्टी गिरफ्तार:-
प्रेम प्रकाश हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने फरार वारंटी हरिओम पुत्र जयश्रीराम निवासी चीलपुरा थाना मासलपुर जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व न्यायालय जे.एम. कोर्ट गंगापुर सिटी द्वारा प्रकरण संख्या 4519/16 में गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था।